बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: रक्षाबंधन के मौके पर वृक्षों को बांधा गया रक्षा सूत्र, लिया गया सुरक्षा का संकल्प - वृक्षों को बांधा रक्षा सूत्र

जनचेतना मंच के संयोजक डा. कुंदन पटेल ने कहा कि आज पर्यावरण पर मंडराते खतरे को देखते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण और वृक्षों की रक्षा समय की मांग है.

Bhojpur
Bhojpur

By

Published : Aug 3, 2020, 8:14 PM IST

भोजपुर: जिले के पीरो मे रक्षाबंधन के मौके पर जन चेतना मंच सहित कई अन्य संगठनों से जुड़े स्वयंसेवकों ने वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया. जन चेतना मंच के संयोजक डॉ कुंदन पटेल के नेतृत्व में चंद्रप्रकाश, अंजली पटेल, चंदा देवी, लव कुमार, मुस्कान आदि ने इस दौरान दर्जनों पौधों को रक्षासूत्र बांधे.

इस मौके पर डॉ पटेल ने कहा कि आज पर्यावरण पर मंडराते खतरे को देखते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण और वृक्षों की रक्षा, समय की मांग है. इसलिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता है.

सभी ने पौधों की सुरक्षा का दुहराया संकल्प
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आदि संगठनों के सदस्यों ने भी पौधों को रक्षासूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प दोहराया. वहीं वन व पर्यावरण संरक्षण विभाग के कर्मियों ने भी वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details