भोजपुर: नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा स्थित एक निजी हॉस्पिटल में पथरी का ऑपरेशन करवाने पहुंची एक महिला की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत हुई. मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया.
भोजपुर: अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने की तोड़-फोड़ - भोजपुर
नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा स्थित एक निजी हॉस्पिटल में पथरी का ऑपरेशन करवाने पहुंची एक महिला की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया.
सूचना पाकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गुस्साए परिजनों को शांत कराया. मृतक की पहचान कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के गुंडी गांव निवासी राम कुमार केसरी की पत्नी सरस्वती देवी के रुप में की गई है. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि पथरी का ऑपरेशन करवाने के लिए वो सरस्वती देवी को केके हॉस्पिटल ले गए. जहां ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की लापरवाही के कारण उनका नस कट गया और ज्यादा ब्लीडिंग होने लगी.
मुआवजे और डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग
मृतक के परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों ने पहले सूचित किया कि मरीज का नस कट गया है. जल्द से जल्द 3 यूनिट खून की व्यवस्था करना होगा. जैसे तैसे तीन यूनिट खून की व्यवस्था की गई. इसके बावजूद भी मरीज की मौत हो गई. परिजनों की मांग है कि हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा उन्हें 50 लाख रुपया मुआवजा और दोषी डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.