भोजपुर: जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के बंगवा में उप मुखिया के मौत के बाद ग्रामीणों का काफी रोष देखने को मिला. गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर शव के साथ घंटों जाम कर दिया.
भोजपुर में उप मुखिया की मौत पर लोगों ने किया सड़क जाम, मुआवजे की मांग - vice mukhiya died in bhojpur
भोजपुर में उप मुखिया की मौत के बाद लोगों ने मुआवजे की मांग की. साथ ही आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. हालांकि बाद में प्रशासनिक अधिकारी की मदद से जाम हटाया गया.
जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय बीडीओ तेजबहादुर सुमन और अंचलाधिकारी उदय कांत चौधरी तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की मुआवजे की मांग पर विचार करने की बात कही. उसके बाद लोगों को समझाकर जाम हटाया गया.
10 जुलाई की है घटना
बता दें कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दर्शन छपरा गांव में 10 दिन पहले ट्रैक्टर के फाइनेंस की किस्त नहीं देने पर बदमाशों द्वारा की गई थी. फायरिंग में जख्मी उप मुखिया अमरजीत कुमार सिंह आज इलाज के दौरान पटना के अस्पताल में दम तोड़ दिया. दर्शन छपरा गांव में 10 जुलाई को गोलीबारी में मृतक गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवां गांव निवासी अमरजीत कुमार बताए जाते हैं.