बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर:पीरो स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था पर भड़के लोगों को दिए गए किट - Social distance

क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने व्यवस्था में कमी होने पर हंगामा किया. लोगों ने कहा कि 24 घंटे पहले केन्द्र पर लाया गया है लेकिन अबतक किट नहीं दिया गया है, जबकि यहां रह रहे व्यक्तियों को अलग-अलग किट दिया जाना है जिससे सोशल डिस्टेंस बना रहे.

quarantine center
quarantine center

By

Published : May 7, 2020, 11:22 PM IST

भोजपुर: जिले के पीरो स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में अव्यवस्था की खबरें सामने आ रही है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में दी जाने वाली सुविधा में कई खामियां हैं. स्थानीय अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्लस टू हाइ स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में बुधवार को लाए गए लोगों ने किट देने में देर होने पर गुरूवार को हंगामा मचाया. इससे सेंटर पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना मिलने के बाद अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की

क्वॉरेंटाइन सेंटर की व्यवस्था में कमी का आरोप
क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का कहना था कि यहां व्यवस्था में कमी है. सोने के लिए फोल्डिंग, मच्छरदानी किसी की भी व्यवस्था नहीं है. 24 घंटे पहले केन्द्र पर लाया गया है लेकिन अबतक हमें किट नहीं दिया गया है, जबकि यहां रह रहे व्यक्तियों को अलग-अलग किट दिया जाना है जिससे सोशल डिस्टेंस बना रहे.

अपनी किट के साथ लोग

क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों की संख्या गुरूवार को 158 पहुंच गई
हालांकि अधिकारियों के निर्देश के बाद जब किट वितरित किए जाने पर हंगामा शांत हुआ. इधर बाहर के प्रदेशों से विभिन्न माध्यमों से लोगों का आना जारी है. पिछले 24 घंटे में जहां पीरो में क्वॉरेंटाइन व्यक्तियों की संख्या 109 थी वहीं गुरूवार को ये संख्या 158 दर्ज की गई. इसमें पीरो में 63, अगिआंव बाजार में 63 तथा हसनबाजार में 32 व्यक्ति हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details