बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः जल निकासी और बिजली आपूर्ति को लेकर विरोध प्रदर्शन - भोजपुर

लगातार चार दिनों तक हुई बारिश के कारण नगर के कई मुहल्लों के अलावा अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय से लेकर अस्पताल और पावर सब स्टेशन तक में पानी भर गया है. इससे नगर में बाढ़ जैसी स्थिति बरकरार है.

विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 2, 2019, 3:42 AM IST

भोजपुरः जिले में बारिश बंद होने के बावजूद जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं, नगर में बिजली आपूर्ति भी बंद है. इससे नाराज लोग सड़क पर उतर आए, और लोहिया चौक के पास सासाराम स्टेट हाईवे और बिहिया मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोग तत्काल बिजली आपूर्ति और नगर को जल जमाव से मुक्ति दिलाने की मांग कर रहें हैं.

बाढ़ जैसी स्थिति बरकरार

लगातार चार दिनों तक हुई बारिश के कारण नगर के कई मुहल्लों के अलावा अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय से लेकर अस्पताल और पावर सब स्टेशन तक में पानी भर गया है. स्थिति यह है कि बारिश बंद हुए दो दिन बीत जाने के बाद भी इलाके में जमा पानी की निकासी नहीं हो पाई है. इससे नगर में बाढ़ जैसी स्थिति बरकरार है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को पीरो पावर सब स्टेशन में कार्यरत कर्मियों ने स्टेशन परिसर में पानी भरे होने के कारण पानी में घुसकर काम करने से मना कर दिया है. जिससे मंगलवार को करीब 11 बजे से ही बिजली आपूर्ति बंद है.

विरोध प्रदर्शन करते लोग

क्या है इनका कहना ?

भाजपा नेता मदन स्नेही ने क्षेत्र से पानी की निकासी और बिजली आपूर्ति ठप होने के लिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की अकर्मण्यता और मनमानी को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा कि स्थानीय अधिकारियों की ओर से बारिश बंद होने के बाद भी पानी की निकासी के लिए कोई ठोस पहल नहीं किया गया. जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. लोगों को जल जमाव के साथ अंधेरे में रात बिताने को विवश होना पड़ रहा है.

पेश है रिपोर्ट

ये रहें मौजूद

प्रदर्शन में मदन स्नेही, फारूक खान, गुलाम सरवर, सचिदानंद प्रसाद, शहंशाह खान, कुंदन पटेल, अमित कुमार समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details