भोजपुरः जिले में बारिश बंद होने के बावजूद जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं, नगर में बिजली आपूर्ति भी बंद है. इससे नाराज लोग सड़क पर उतर आए, और लोहिया चौक के पास सासाराम स्टेट हाईवे और बिहिया मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोग तत्काल बिजली आपूर्ति और नगर को जल जमाव से मुक्ति दिलाने की मांग कर रहें हैं.
बाढ़ जैसी स्थिति बरकरार
लगातार चार दिनों तक हुई बारिश के कारण नगर के कई मुहल्लों के अलावा अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय से लेकर अस्पताल और पावर सब स्टेशन तक में पानी भर गया है. स्थिति यह है कि बारिश बंद हुए दो दिन बीत जाने के बाद भी इलाके में जमा पानी की निकासी नहीं हो पाई है. इससे नगर में बाढ़ जैसी स्थिति बरकरार है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को पीरो पावर सब स्टेशन में कार्यरत कर्मियों ने स्टेशन परिसर में पानी भरे होने के कारण पानी में घुसकर काम करने से मना कर दिया है. जिससे मंगलवार को करीब 11 बजे से ही बिजली आपूर्ति बंद है.