बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भूमिहीनों ने कोईलवर नगर पंचायत कार्यालय पर किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन - Mahadalit Tola

भाकपा(माले) केंद्रीय कमेटी के सदस्य राजू यादव ने कहा कि गरीबों के लिए शुरू की गई योजना उनके लिए ही आफत बन गई. जन-धन योजना ने गरीबों की गाढ़ी कमाई ही खत्म कर दी.

प्रदर्शन

By

Published : Sep 13, 2019, 12:26 PM IST

आराःभोजपुर के कोईलवर नगर पंचायत पर सैकड़ों दलित, गरीब किसान, मजदूर और भूमिहीनों ने अपनी मांगों को लेकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान भाकपा- माले प्रखंड कार्यालय से हाथों में लाल झंडा लेकर एक जुलूस निकाला गया. जो विभिन्न रास्तों से होते हुए नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा, जहां आक्रोशित लोगों ने जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन करते लोग

'नहीं हुआ गरीबों का विकास'
इस दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के नाम पर योजनाओं का अंबार लगा दिया. लेकिन यह योजना उन गरीबों पर ही भारी पड़ रही है. जनधन योजना ने गरीबों की गाढ़ी कमाई ही खत्म कर दी. नीतीश कुमार ने कहा था कि सबका-साथ सबका विकास जो बिल्कुल ही गरीबों, दलितों के साथ छलावा साबित हुआ. आज विकास में भी भेदभाव किया जा रहा है. गरीब बस्तियों खास कर महादलित टोला में विकास के नाम पर भेद-भाव हो रहा है.

लोगों को संबोधित करते माले केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव

'इससे भी बड़ा जनआंदोलन करेगी जनता'
उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के नाम पर गरीबों को लूटा जा रहा है. बीपीएल में अमीरों के नाम है गरीबों का काट दिया जा रहा है. अंत में राजू यादव ने कहा कि सरकार गरीबों के साथ न्याय नहीं करती है, तो आने वाले दिनों में कोईलवर की जनता इससे भी बड़ा जनआंदोलन करेगी और नगर पंचायत को ठप कर देगी. हांलाकि सीटी मैनेजर और प्रदर्शनकारियों के बीच बाद में बातचात हुई और अधिकारियों ने विस्तार से सभी मुद्दों पर बातें की. उनके आश्वासन पर प्रदर्शन के समाप्ति की घोषणा हुई.

आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करते लोग बयान देती वार्ड पार्षद सुनीता देवी

क्या है मुख्य मांग:

  • सभी भूमिहीनों को भूमि दी जाए.
  • गरीबों का नाम बीपीएल में जोड़ा जाए
  • सफाईकर्मीयों को समय से वेतन दिया जाए
  • वार्ड नंबर 14 के सभी घरों में पानी की व्यवस्था
  • सभी भूमिहीनों के शौचालय का निर्माण कराया जाए
  • सभी गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ दे

ABOUT THE AUTHOR

...view details