बिहार

bihar

भोजपुरवासियों ने केंद्र के फैसले का किया स्वागत, बोले- चीनी सामान का करेंगे बहिष्कार

By

Published : Jun 30, 2020, 12:58 PM IST

भोजपुर के लोगों ने भारत सरकार के फैसले का स्वागत किया है. साथ ही देशवासियों से अपील किया है कि अविलंब मोबाइल में जितने भी चीनी ऐप्स हैं, उसे हटाते हुए चीनी सामानों का पूरी तरह से बहिष्कार करें. जिससे चीन की कमर टूट जाए.

special
special

भोजपुरः भारत सरकार ने शुक्रवार की देर शाम देश हित में एक अहम फैसला लिया है. भारत में 59 चीनी एप्स को बैन कर दिया गया है. हालांकि चीन भारत सीमा पर हुए मुठभेड़ में भारत के जब 20 जवान शहीद हुए थे. उसी समय से चीन के प्रति लोगों में आक्रोश था. जिसके बाद लोगों ने सरकार से चीनी प्रोडक्ट्स के बायकॉट की मांग भी की थी. वहीं सरकार ने एक अहम फैसला सुनाते हुए टिक टॉक, यूसी ब्राउजर, शेयर इट और कैमस्कैनर जैसे कई ऐप को बैन कर दिया है.

लोगों ने सरकार के फैसले का किया स्वागत
वहीं, सरकार की तरफ से जारी बयान में इसे देश की सुरक्षा और एकता को बनाए रखने के लिए जरूरी कदम बताया गया है. जिले वासियों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार को यह फैसला उस समय ही ले लेना चाहिए था. जब चीनी सेना ने हमारे 20 जवान पर कायाराना हमला किया था. जिसमें हमारे जवान शहीद हो गए थे. लेकिन देर आए दुरुस्त आए.

देखें पूरी रिपोर्ट

चीनी सामानों का बहिष्कार
भोजपुरवासी संजीत ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि अविलंब मोबाइल में जितने भी चीनी ऐप्स हैं. उसे हटाते हुए चीनी सामानों का पूरी तरह से बहिष्कार करें. जिससे चीन की कमर टूट जाए.

59 चीनी एप्स भारत में बैन
वहीं, स्थानीय चंदन ने कहा कि 59 चीनी एप्स को बैन करने का सरकार यह फैसला बहुत ही अच्छा कदम है. मैं भारत सरकार का अभार व्यक्त करता हूं. हम अपने देशवासियों से अपील करना चाहते हैं कि जो भी चीनी प्रोजक्ट हमारे देश में आ रही हैं. उसका हमलोग बहिष्कार करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details