भोजपुरः भारत सरकार ने शुक्रवार की देर शाम देश हित में एक अहम फैसला लिया है. भारत में 59 चीनी एप्स को बैन कर दिया गया है. हालांकि चीन भारत सीमा पर हुए मुठभेड़ में भारत के जब 20 जवान शहीद हुए थे. उसी समय से चीन के प्रति लोगों में आक्रोश था. जिसके बाद लोगों ने सरकार से चीनी प्रोडक्ट्स के बायकॉट की मांग भी की थी. वहीं सरकार ने एक अहम फैसला सुनाते हुए टिक टॉक, यूसी ब्राउजर, शेयर इट और कैमस्कैनर जैसे कई ऐप को बैन कर दिया है.
लोगों ने सरकार के फैसले का किया स्वागत
वहीं, सरकार की तरफ से जारी बयान में इसे देश की सुरक्षा और एकता को बनाए रखने के लिए जरूरी कदम बताया गया है. जिले वासियों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार को यह फैसला उस समय ही ले लेना चाहिए था. जब चीनी सेना ने हमारे 20 जवान पर कायाराना हमला किया था. जिसमें हमारे जवान शहीद हो गए थे. लेकिन देर आए दुरुस्त आए.