भोजपुर:बरहड़ा प्रखंड के चातर गांव में बभनगांवा पंचायत के उपसरपंच के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने कोरोना वॉरियर्स चिकित्सक डॉ ओम प्रकाश, पुलिसकर्मी हरेराम व स्वास्थ्य हेल्थ मैनेजर शम्भू जी सहित कई स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी व पैरामेडिकल स्टाफ तथा स्वच्छता कर्मियों पर फूलों की वर्षा कर सम्मानित किया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बीच इन कर्मियों द्वारा अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की हिफाजत की जा रही है. हम इनके ऋणी हैं.
भोजपुर में ग्रामीणों ने कोरोना वॉरियर्स पर बरसाया फूल, बोले- हम इनके ऋणी हैं
लोगों ने कहा कि ये सभी अपने परिवार से दूर रहकर दिन-रात मेहनत व लगन से कोरोना को हराने के लिये लगे हुए हैं. ऐसे में हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि इन लोगों को सम्मानित कर इनका मनोबल बढ़ाया जाये.
इस दौरान ग्रामीणों ने कोरोना वारियर्स पर पुष्प वर्षा और तालियां बजाकर उनको सम्मानित किया. यहां उपसरपंच अश्विनी कुमार पिंटू, कुमार अजय, सुमन्त हर्षवर्धन, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सन्तोष कुमार संटू, यशवंत, शैलेष कुमार गुड्डू, संदीप कुमार सिंह, राधेश्याम ओझा, वीर बहादुर दुबे आदि मौजूद रहे.
आम लोगों की सुरक्षा के लिये तैनात कोरोना वॉरियर्स
लोगों ने कहा कि ये सभी अपने परिवार से दूर रहकर दिन-रात मेहनत व लगन से कोरोना को हराने के लिये लगे हुए हैं. ऐसे में हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि इन लोगों को सम्मानित कर इनका मनोबल बढ़ाया जाये. बता दें कि कोरोना वायरस से इस वैश्विक जंग में पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी के साथ तमाम लोग अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं ताकि आमलोग सुरक्षित रहें.