बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में पत्रकार की पिटाई पर भड़के लोग, सड़क जाम कर की DSP पर कार्रवाई की मांग - भोजपुर

भोजपुर के पिरो थाना इलाके में डीएसपी के बॉडीगार्ड ने एक पत्रकार की पिटाई कर दी थी. इससे स्थानीय लोगों ने सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

भोजपुर

By

Published : Aug 19, 2019, 10:55 PM IST

भोजपुर: जिले में पुलिस के द्वारा एक पत्रकार की पिटाई के विरोध में लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया. इसके साथ डीएसपी का पुतला भी दहन किया. आक्रोशित लोग डीएसपी के तबादले की मांग कर रहे थे.

मामला जिले के पिरो थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि यहां सड़क किनारे बाइक हटाने को लेकर डीएसपी के बॉडीगार्ड ने एक पत्रकार की पिटाई कर दी. पुलिस ने बाइक को जब्त भी कर लिया. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. डीएसपी आजाद का पुतला दहन भी किया.

प्रदर्शन करते लोग

'कार्रवाई नहीं होने पर होगा आंदोलन'
वहीं, इस मामले में भोजपुर के ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि एसपी से डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. डीएसपी के विरूद्ध एसपी कार्रवाई नहीं करते हैं तो पत्रकार संगठन जल्द आंदोलन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details