आरा:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जारी है. पीएम मोदी ने सासाराम, गया और भागलपुर में लोगों को संबोधित किया. पीएम को सुनने के लिए आरा के लोगों में खासा उत्साह दिखा.
रोहतास में पीएम मोदी की सभा, आरा में पीएम को सुनने के लिए लगी भीड़ - आरा में नरेंद्र मोदी
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है. एनडीए की ओर से पीएम मोदी और महागठबंधन की ओर से राहुल गांधी चुनाव प्रचार में कूद गए हैं.
प्रधानमंत्री के पहले चुनावी भाषण की चर्चा भोजपुर में भी हुई. एनडीए कार्यकर्ताओं की ओर से संबोधन के प्रसारण के लिए विशेष इंतजाम किया गया. वहीं लोगों में भाषण सुनने की उत्सुकता देखी गई. जिले में 100 से अधिक जगहों पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया.
भारी संख्या में पहुंची भीड़
पीएम के कार्यक्रम का प्रसारण को देखने के लिए हर जगह भीड़ लगी रही. जिसमें कार्यकता से लेकर विधानसभा प्रत्याशी और आम जनता शामिल रहे. आरा में बीजेपी प्रत्याशी अमरेंद्र प्रताप सिंह के चुनावी कार्यालय लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी. जहां सैकड़ों की संख्या में कार्यकता और आम जनता पहुंची.