बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: जलजमाव से लोगों को हो रही परेशानी, तालाब में तब्दील हुई सड़कें - सड़के तालाबों में तबदील

जिले के सक्कड़ी पंचायत के लोग कई सालों से मुख्य सड़क पर जलजमाव की समस्या से काफी परेशान हैं, स्थानियों का कहना है कि हम लोगों ने जलजमाव की समस्या को निदान पाने के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर मंत्री तक शिकायत की गई है. लेकिन समस्या का कोई भी समाधान नहीं निकल पा रहा है.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Aug 8, 2020, 8:49 PM IST

भोजपुर: बारिश के दिनों में सड़क न बनने से सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है. जलजमाव की वजह से समस्याएं बढ़ते जा रही है. जिले के सक्कड़ी पंचायत के लोग कई सालों से मुख्य सड़क पर जलजमाव की समस्या से काफी परेशान हैं. स्थानियों का कहना है कि जलजमाव की समस्या से निदान पाने के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर मंत्री तक शिकायत की गई है. लेकिन समस्या का कोई भी समाधान नहीं निकल पा रहा है.

बता दें कि जलजमाव की ये समस्या अब विकराल हो गई है. सड़क पर लगभग 1 फीट से ज्यादा पानी भर गया है जिससे आवाजाही कर रहे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सक्कड़ी-नासरीगंज स्टेट हाइवे होने के बावजूद आज तक इस सड़क पर कोई जनप्रतिनिधियों का ध्यान न जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं, जलजमाव के कारण लोगों को कीचड़, पानी और जलकोभी लगे हुए सड़क से आने-जाने को विवश है.जलजमाव का मुख्य कारण जल निकासी के लिए नाला न होना है.सालो से लग रहे इस जलजमाव से स्थानीय लोगो में आक्रोश है.

जलजमाव में आने-जाने को विवश

शिकायतों के बाद भी जलजमाव
स्थानीय लोगों का कहना है कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर विधायक, सांसद तक शिकायत की गई है लेकिन हमारी समस्या का समाधान नहीं हो सका. जनप्रतिनिधि सिर्फ चुनाव के समय वोट मांगने यहां आते हैं उसके बाद नजर नहीं आते हैं. हमारे यहां से एनएच30 की दूरी मात्र 500 मीटर है लेकिन जलजमाव के कारण हमें तकरीबन 3 किलोमीटर की दूरी तय करके मुख्य सड़क पर जाना पड़ता है.

देखें पूरी रिपोर्ट

वहीं, जब इस संबंध में स्थानीय मुखिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे पंचायत के स्तर से ये सड़क नहीं बनवाई जा सकती थी इसलिए अभी तक नहीं बन पाई बन सकी है लेकिन हमने इसके लिए कई अधिकारियों से बात की है और सड़क पास भी हो गया है बहुत जल्द सड़क बनकर तैयार हो जायेगा और लोगों को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details