भोजपुर: बारिश के दिनों में सड़क न बनने से सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है. जलजमाव की वजह से समस्याएं बढ़ते जा रही है. जिले के सक्कड़ी पंचायत के लोग कई सालों से मुख्य सड़क पर जलजमाव की समस्या से काफी परेशान हैं. स्थानियों का कहना है कि जलजमाव की समस्या से निदान पाने के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर मंत्री तक शिकायत की गई है. लेकिन समस्या का कोई भी समाधान नहीं निकल पा रहा है.
बता दें कि जलजमाव की ये समस्या अब विकराल हो गई है. सड़क पर लगभग 1 फीट से ज्यादा पानी भर गया है जिससे आवाजाही कर रहे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सक्कड़ी-नासरीगंज स्टेट हाइवे होने के बावजूद आज तक इस सड़क पर कोई जनप्रतिनिधियों का ध्यान न जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं, जलजमाव के कारण लोगों को कीचड़, पानी और जलकोभी लगे हुए सड़क से आने-जाने को विवश है.जलजमाव का मुख्य कारण जल निकासी के लिए नाला न होना है.सालो से लग रहे इस जलजमाव से स्थानीय लोगो में आक्रोश है.