बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: भोजपुर में पुलिस की सख्ती के बाद लोग कर रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन - कोइलवर पुलिस

कोइलवर में पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए सख्ती रवैया अपनाया. साथ ही सब्जी बाजारों में बनाए हुए घेरे में रहकर ही खरीददारी करने की बात की.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Apr 14, 2020, 8:47 AM IST

भोजपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण कोइलवर शहर में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में सब्जी मंडी में पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंस की पालना करवाने को लेकर की गई है. व्यवस्था में लोग जागरूक नजर आए. पुलिस ने लोगों के साथ सख्ती दिखलाते हुए हिदायत दी कि सब्जी बाजार से समान की खरीदारी दूरी बनाकर खरीदें और पुलिस द्वारा बनाए गए घेरे में रहकर ही खरीदारी करें.

इस दौरान सब्जी और फल-फ्रूट के थैले वाले भी लाइन में खड़े नजर आए. जिससे सब्जी मंडी खुली-खुली नजर आई. लोगों को खरीदारी करने में भी आसानी रही. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान सब्जी मंडी में पुलिस तैनात रहे.

कोइलवर पुलिस ने दी हिदायत
कोइलवर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि सब्जी मंडी में लोग बेपरवाह और अव्यवस्थित तरीके से भीड़ में लोग सब्जी खरीदने के लिए पहुंचते थे. इसलिए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सब्जी खरीदने को कहा है. साथ ही बताया कि पुलिस ने इसके लिए सब्जी बाजारों में घेरा बनाई है. ताकि लोगों को सहूलियत हो सके. उन्होंने कहा कि जो भी इसका उल्लंघन करेगा, उसपर कारवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details