भोजपुरः जिले के कोइलवर में लाखों रुपये की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइट काफी समय से बंद पड़ी है. इसका खामियाजा शहरवासियों के साथ रात में वहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी भुगतना पड़ रहा है. स्ट्रीट लाइट बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
भोजपुरः स्ट्रीट लाइट खराब होने से लोगों को हो रही परेशानी - bhojpur news
कोइलवर नगर पंचायत में लगभग 8 स्ट्रीट लाइट 50 लाख रुपए की लागत से लगवाई गई थी. जिसमें से ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें आज बंद पड़ी है. इससे स्थानियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
50 लाख रुपये की लागत से लगवाई गई थी स्ट्रीट लाइट
कोइलवर नगर पंचायत में लगभग 8 स्ट्रीट लाइट 50 लाख रुपये की लागत से लगवाई गई थी. जिसमें से ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें आज बंद पड़ी है. इनमें कपिलदेव चौक, थाना मोड़, स्टेशन रोड शामिल हैं. रात को लोग यहां से गुजरने में डरते हैं.
'एक सप्ताह के अंदर ठीक करवाए जाएंगे स्ट्रीट लाइट'
स्थानीय ने बताया कि नगर कार्यपालक से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी स्ट्रीट लाइट ठीक नहीं करवाई गई. कार्यपालक ने बताया कि मामला संज्ञान में है. एक सप्ताह के अंदर सभी बंद स्ट्रीट लाइट को चालू करवा दिया जाएगा.