बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः स्ट्रीट लाइट खराब होने से लोगों को हो रही परेशानी - bhojpur news

कोइलवर नगर पंचायत में लगभग 8 स्ट्रीट लाइट 50 लाख रुपए की लागत से लगवाई गई थी. जिसमें से ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें आज बंद पड़ी है. इससे स्थानियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

bhojpur
स्ट्रीट लाइट खराब होने से शाम ढलते ही यहां पसर जाता है अंधेरा

By

Published : Nov 26, 2019, 8:27 AM IST

भोजपुरः जिले के कोइलवर में लाखों रुपये की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइट काफी समय से बंद पड़ी है. इसका खामियाजा शहरवासियों के साथ रात में वहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी भुगतना पड़ रहा है. स्ट्रीट लाइट बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

50 लाख रुपये की लागत से लगवाई गई थी स्ट्रीट लाइट
कोइलवर नगर पंचायत में लगभग 8 स्ट्रीट लाइट 50 लाख रुपये की लागत से लगवाई गई थी. जिसमें से ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें आज बंद पड़ी है. इनमें कपिलदेव चौक, थाना मोड़, स्टेशन रोड शामिल हैं. रात को लोग यहां से गुजरने में डरते हैं.

स्ट्रीट लाइट खराब होने से शाम ढलते ही यहां पसर जाता है अंधेरा

'एक सप्ताह के अंदर ठीक करवाए जाएंगे स्ट्रीट लाइट'
स्थानीय ने बताया कि नगर कार्यपालक से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी स्ट्रीट लाइट ठीक नहीं करवाई गई. कार्यपालक ने बताया कि मामला संज्ञान में है. एक सप्ताह के अंदर सभी बंद स्ट्रीट लाइट को चालू करवा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details