बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: बंदरों के आतंक से नगरवासी परेशान, लोगों में डर का माहौल - भोजपुर कोइलवर

भोजपुर के कोइलवर में बंदरों का आतंक इन दिनों काफी बढ़ा हुआ है. रिहायशी इलाकों में बंदरों के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Nov 17, 2020, 8:34 PM IST

भोजपुर(कोइलवर): जिले के कोइलवर में लोग इन दिनों डरे-सहमे हुए हैं. उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, बंदरों के कारण नगरवासी किसी तरह गुजर-बसर करने को मजबूर हैं. सबसे अधिक परेशानी बच्चों को हो रही है. उनका बाहर खेलना दूभर हो गया है.

स्थानीय लोगों की माने तो महिलाओं और बच्चों को अकेला देखकर बंदर उन पर धावा बोल दे रहे हैं. कई बार महिलाओं-बच्चो को अकेले देख बंदर उन्हें काट लेते हैं. बंदरों का उत्पात इस कदर बढ़ा हुआ है कि नगर में अब तक कई लोग जख्मी हो गए हैं.

घरों के अंदर घुस रहे बंदर
नगर पंचायत के कई मोहल्लों की स्थिति ऐसी है कि घरों के दरवाजे और खिड़कियां खुली देखते ही बंदर घर में घुस जा रहे हैं. सबसे बड़ी मुसीबत ये है कि बंदर अकेले नहीं बल्कि झुंड में आते हैं. इस वजह से लोग उनके सामने हार मान जा रहे हैं. महिलाओं की माने तो कपड़ा, बर्तन खाने का सामान सब गायब कर देते हैं.

सामानों की कर रहे बर्बादी
स्थानीय लोग बताते हैं कि बंदर कई बार खाने के सामान बर्बाद करने के साथ-साथ लोगों को काटकर जख्मी भी कर दे रहे हैं. वहीं जब बंदरों के काटने से जख्मी लोग स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में जा रहे हैं तो वहां वैक्सीन भी नहीं मिल रही है. जिससे लोगों की परेशानियां और ज्यादा बढ़ गई हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार बंदरों के आतंक की खबर नगर पंचायत को दी है और उनसे आग्रह किया है कि इन बंदरों को पकड़ा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details