भोजपुर: जिले में धनतेरस को लेकर बाजार सज-धज कर तैयार है. बाजारों की रौनक बढ़ गई है. लोग घरों से निकलकर बाजारों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं. बर्तन हो या घरों को सजाने का सामान लोग खरीदने में लगे हैं.
भोजपुर: धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़, बर्तनों की दुकान पर दिखी चहल-पहल
धनतेरस के अवसर पर बर्तन की दुकानों पर खासी भीड़ देखी जा रही है. दुकानदार का कहना है कि लोग इस मौके पर पीतल और स्टील के बर्तनों खरीददारी ज्यादा करते हैं.
बर्तन की दुकानों पर उमड़ी भीड़
धनतेरस के अवसर पर बर्तन की दुकानों पर खासी भीड़ देखी जा रही है. बर्तन दुकानदार ने बताया कि हर साल धनतेरस पर उनकी अच्छी कमाई हो जाती है. लोग पीतल और स्टील के बर्तन खूब खरीद रहे हैं. वहीं, खरीदार संजय कुमार का कहना है कि महंगाई जरुर बढ़ी है, लेकिन लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है. इसके अलावा बाजारों में बच्चों के लिए खिलौने, पूजा के लिए गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा और खाने-पीने के सामान खूब बिक रहे हैं.
वॉर्ड पार्षद ने दी बधाई
कोइलवर इलाके के वॉर्ड पार्षद राजकुमार यादव ने धनतेरस के अवसर पर लोगों को नगर पंचायत की ओर से बधाई देते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि दीवाली से लेकर छठ पर्व शांति और खुशहाली से संपन्न हो. साथ ही लोग धूम-धाम से सारे पर्व मनाएं.