भोजपुर: जिले के पीरो में बाहर से आये 42 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन केन्द्र में रखा गया है. शुक्रवार को 7 लोग धनबाद, हैदराबाद, सिकंदराबाद और जोधपुर से आए यहां पहुंचे थे. जहां ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को पीरो स्थित क्वॉरेंटाइन केन्द्र में भेज दिया है.
कई राज्य से पहुंचे लोग
हसनबाजार ओपी तेतरडीह गांव निवासी युवक बिहार शरीफ से आया था. वहीं हसनबाजार का दूसरा युवक धनबाद से आया था. जबकि कमलियां जगदीशपुर का युवक हैदराबाद से आया था. इसके साथ ही अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के लोहई टोला गांव निवासी तीन युवक सिकंदराबाद से आए थे. इसी थाना क्षेत्र के डोमनडीहरा गांव के दो युवक हरियाणा से आए थे. पीरो थाना क्षेत्र केसारोपुर गांव निवासी युवक जोधपुर से आया था.