भोजपुर:कोविड-19 के कारण पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन के दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. इसी कारण जिले में जरूरी काम से बाहर निकलने वाले लोग इन नियमों का पालन कर रहे हैं.
भोजपुर में लोग कर रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन - corona virus
भोजपुर में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने के कारण जिला प्रसाश सतर्क है. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए पुलिस ने सब्जी मंडी को सोन नदी के किनारे शिफ्ट कर दिया. जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन कर रहे हैं.
बता दें कि जिले के कोइलवर सब्जी मंडी में भारी भीड़ लगने और सोशल डिस्टेंसिंग नियम की धज्जियां उड़ते देखकर जिला प्रसाशन ने इस सब्जी मंडी को कोइलवर सोन नदी के तट पर शिफ्ट कर दिया. जहां सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करते हुए सब्जी व्यवसायियों ने अपना सब्जी मंडी लगाया. यहां सब्जी खरीदने के लिए आने वाले लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालनकर सब्जी खीरद रहे हैं.
सोन नदी के किनारे काफी जगह होने के कारण सब्जी मंडी शिफ्ट
सब्जी मंडी को शिफ्ट करने के बारे में थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि सोन नदी के किनारे में काफी जगह है. यहां सोशल डिस्टेंस का भी पालन भी अच्छे से किया जा सकता था. इसी कारण से सब्जी मंडी को सोन नदी के तट पर शिफ्ट किया गया है. आगे से भी अब सब्जी मंडी यही पर लगेगा.