बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: दीपावली पर सज कर तैयार मिठाई और पटाखे की दुकान - diwali

दीपावली के मौके पर नगर पंचायत कोइलवर के चौक चौराहों समेत कायमनगर, जमालपुर, चांदी और बीरमपुर में पटाखों और लावा-फरही की दर्जनों दुकान सजी हुई है.

सज कर तैयार है मिठाई और पटाखे की दुकान

By

Published : Oct 27, 2019, 9:41 AM IST

भोजपुर:देश में आज दिपावली के अवसर पर चौक-चौराहा जगमगा रहा है. जिले में भी पटाखे और मिठाई की दुकाने सज गई है. लोग अपने परिवार के साथ पटाखों की दुकान में आ तो रहे हैं लेकिन उतने संख्या में पटाखे खरीद नहीं रहे हैं. इन दुकानों में हर तरह के पटाखे सजाएं गए हैं. बच्चे वहीं मिठाई संग पटाखे खरीदने के लिए भी उत्साहित दिख रहे हैं.

बाजारों में सज गईं पटाखे की दुकानें

सज गई पटाखे और मिठाई की दुकानें
दरअसल, आज पूरे देश सहित राज्य में दिपावली की धूम है. जहां बच्चे खुश हैं वहीं बड़े भी खुश दिखाई दे रहें हैं. जिले में दीपावली के मौके पर नगर पंचायत कोइलवर के चौक चौराहों समेत कायमनगर, जमालपुर, चांदी और बीरमपुर में पटाखों और लावा-फरही की दर्जनों दुकान सजी हुई है. वहीं समय बीतने के साथ ही अब सभी दुकानों में खरीददार पहुंचने लगे. लेकिन इसमें पिछले साल के मुकाबले कमी आई है. हालांकि बाजार में चहल-पहल दिखने लगी है. वहीं कोइलवर में पटाखे के दुकानों पर दस रुपये से लेकर 800 रुपये मूल्य के पटाखे उपलब्ध है.

लोग मना रहे हैं दीपावली

बाजारों में बढ़ गई भीड़
दुकानदार शकील, मुन्ना, नदीम, वकील राइन समेत अन्य दुकानदारों ने बताया कि बच्चों के लिए छुरछुरी, कुल्हिया, रॉकेट, आलू बम और बिड़िया बम बजट में है. उन्होंने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा पटाखों का थोक बाजार गर्म है. इसलिए थोक बाजार से मामूली अंतर पर पटाखों की बिक्री की जा रही है. वहीं गुड़ और मोतीचूर के लड्डू भी लोग खरीद रहे हैं. हालांकि रेडिमेड लड्डू भी बाजार में उपलब्ध है. वैसे लड्डू चमकीली जरूर दिख रही है. लेकिन उसमें शुद्धता का ख्याल हर बार की तरह कम ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details