बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा: ऊर्जामंत्री के शहर में ही बिजली रहती है गुल, लोगों ने फूंका पुतला - बिजली

ऊर्जामंत्री आरके सिंह के सांसदीय इलाके भोजपुर के आरा शहर में हीं लोग गर्मी और बिजली से परेशान हैं. इस भीषण गर्मी में बिजली की कम आपुर्ति की वजह से लोगों को इतनी दिक्कत हो गई कि लोग सड़क पर उतरने को मजबुर हो गए.

पुतला

By

Published : Jul 20, 2019, 9:50 AM IST

आरा:भोजपुर जिला के सांसद और केन्द्रीय उर्जा राज्य मंत्री आर के सिंह के शहर आरा में पिछले 2 महीने से लो वोल्टेज और बिजली के कम आपूर्ति की वजह से आमलोग परेशान हैं. एक तो गर्मी लगातार बढ़ रही है, ऊपर से बिजली के नहीं होने की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. शहर में जगह-जगह लगे जर्जर तार दुर्घटना को भी बुलावा दे रहे हैं. जिसके कारण लोग सड़क पर उतरने को मजबूर हैं.

लोगों ने पुतला फूंका
गर्मी और बिजली से परेशान लोगों ने बिजली विभाग कार्यालय को घेर लिया. कार्यालय के सामने लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने आरके सिंह के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनका पुतला भी फूंका. आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के JE कार्यालय में भी घुसकर नारे लगाए, लेकिन उस समय कार्यालय में कोई भी पदाधिकारी मौजूद नहीं था.

प्रदर्शन करते लौग

बिजली की समस्या दूर नहीं हुई, तो करेंगे बड़ा आंदोलन
कुमुद पटेल ने कहा कि आरके सिंह ने चुनाव जीतने के बाद भोजपुर छोड़ दिया है. अब दिल्ली में अपना डेरा जमा रखा है. यहां की समस्याओं से उनका कोई लेना-देना नहीं है. अगर जल्द से जल्द बिजली की समस्या दूर नहीं की गई, तो पूरे भोजपुर में एक बहुत बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details