बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: ट्रेन की चपेट में आने से चपरासी की मौत, परिजनों में कोहराम - भोजपुर चपरासी मौत

भोजपुर में ट्रेन की चपेट में आने से चपरासी की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

peon death by train
peon death by train

By

Published : Dec 29, 2020, 4:23 PM IST

भोजपुर:ड्यूटी करने जा रहे हाई स्कूल के 48 वर्षीय चपरासी रमाशंकर राम की ट्रेन से कट कर मौत हो गई. घटना के बाद आरा जीआरपी पुलिस के ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ड्यूटी जाने के दौरान हुई घटना
बताया जा रहा है कि छोटी कल्याणपुर गांव के रमाशंकर राम ट्रेन से ड्यूटी करने भटौली उच्च विद्यालय जा रहे थे. तभी जगजीवन हाल्ट के पास पैर स्लिप करने की वजह से ट्रेन से नीचे गिर गए और ट्रेन की चपेट में आ गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

परिजनों में कोहराम
घटना के बाद जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की सूचना परिजनों को दी. वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. मृतक के घर में एक पुत्र और पत्नी हैं. परिजनों की माने तो आदेशपाल की नौकरी से ही घर का सब खर्च चलता था. आदेशपाल की मौत के बाद से परिजनों के सामने घर चलाने की भी संकट आ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details