बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: कोरोना से जंग में PDS दुकानदार ने फ्री में बांटा राशन, मुखिया सहित ग्रामीणों ने कहा- धन्यवाद

गजेन्द्र कुमार राय दुकानदार के साथ-साथ भोजपुर जिला राजद के उपाध्यक्ष भी हैं, जो अक्सर समाज हित के लिए कार्य करते रहते हैं.

bhojpur
bhojpur

By

Published : Apr 21, 2020, 8:46 PM IST

Updated : May 25, 2020, 4:47 PM IST

भोजपुर: जिले के कोइलवर प्रखंड अंतर्गत राजापुर पंचायत के जन वितरण दुकानदार ने मंगलवार को गरीब गुरबों को मुफ्त में अनाज का वितरण कर लोगों की प्रशंसा पाई. राजपुर निवासी पीडीएस दुकानदार गजेन्द्र कुमार राय ने राज्य सरकार द्वारा मुफ्त में बांटे जाने वाले अनाज के साथ-साथ सरकारी दर पर उपलब्ध कराये जाने वाले अनाज को भी लाभुकों को मुफ्त में ही बांट दिया. मौके पर स्थानीय मुखिया अर्जुन सिंह उपस्थित रहे.

पोस्टर

इस दौरान मुखिया सहित तमाम लाभुकों ने दुकानदार को धन्यवाद कहा. पीडीएस दुकानदार गजेन्द्र कुमार राय ने बताया की ऐसे गरीब जिनके पास कार्ड नही हैं, उन्हें भी मुखिया व वार्ड सदस्यों की अनुशंसा के बाद 10-10 किलो चावल व गेहूं का वितरण किया गया. इस दौरान दुकानदार ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये लाभुकों को घेरे में ही राशन की आपूर्ति कराई.

मुफ्त में राशन

पेश की नजीर
बता दें कि गजेन्द्र कुमार राय दुकानदार के साथ-साथ भोजपुर जिला राजद के उपाध्यक्ष भी हैं, जो अकसर समाज हित के लिए कार्य करते रहते हैं. इनके इस जनसेवा के कार्य से लोग काफी खुश हैं. जनविक्रेता ने वैसे दुकानदारों के लिए नजीर पेश की है जो हमेशा वितरण में गड़बड़ी को लेकर चर्चा में रहते हैं. बीते चार दिन पहले कोईलवर के ही एक जनवितरण अनाज की कालाबाजारी के मामले में दुकानदार व अधिकारियों की बड़ी फजीहत हुई थी.

bhojpur

सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की
जनवितरण दुकानदार ने बताया कि दुकान से जुड़े अधिकांश कार्डधारी मजदूर व असहाय हैं. लॉकडाउन की वजह से उनका काम-धंधा पूर्ण रूप से बन्द हो गया है. इसी कारण उन्हें निशुल्क राशन दिया गया. साथ ही दुकानदार ने लाभुकों से लॉकडाउन का पालन व सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहने की अपील भी की.

Last Updated : May 25, 2020, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details