भोजपुर:मधुबनी में होली के दिन एक ही परिवार के 5 लोगों कीहत्या के मामले में सियासी घमासान लगातार जारी है. पक्ष और विपक्ष सभी लोग इस हत्याकांड में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस मामले में अब भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह भी कूद पड़े हैं.
मधुबनी हत्याकांड में भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह ने दुख जताया है. उन्होंने बिहार सरकार से अपराधियों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग भी की है. उन्होंने बताया कि वो पीड़ित परिवार से भी मिलने जाएंगे.
ये भी पढें:'...पीड़ितों से मुलाकात ना कर आलीशान बंगले में छुप जाना नीतीश की पुरानी डरपोक आदत रही है'
''पिछले दो तीन चार दिन से मन बहुत दुखी है. बिहार के मधुबनी में जो घटना घटित हुई है, उसकी निंदा करता हूं, बिहार सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाय और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाय. ताकि इस तरह की घटना दूसरे परिवार के साथ न हो पाय. इसके अलावा मेरे पास कोई शब्द ही नहीं है.'' - पवन सिंह, भोजपुरी गायक व अभिनेता
क्या है मधुबनी हत्याकांड?
गौरतलब है कि होली के दिन महमदपुर गांव में 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. मरनेवालों में तीन सहोदर भाई और बाकी चचेरे भाई हैं. आरोप है कि आधे घंटे तक अपराधी महमदपुर गांव में तांडव मचाते रहे और पुलिस घटना के 3 घंटे बाद मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि पूरा विवाद पोखर और उसमें पल रही मछलियों पर कब्जे को लेकर है. हालांकि 6 महीने तक मामला शांत रहा, लेकिन होली से एक दिन पहले विवादित पोखर से संजय सिंह के परिवार से जुड़े लोगों ने मछली पकड़ा और फायरिंग भी की थी. बताया जाता है कि प्रवीण झा और उसके अन्य सहयोगी इस घटना को 'आन' पर ले लिया, जो होली के दिन 'रक्त चरित्र' में बदल गया.