बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी कांड को लेकर बहुत दुखी हैं पवन सिंह, कहा- जल्द आ रहा हूं आपसे मिलने

मधुबनी हत्याकांड में भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह ने दुख जताया है. उन्होंने बिहार सरकार से अपराधियों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग भी की है. उन्होंने बताया कि वो पीड़ित परिवार से भी मिलने जाएंगे.

Pawan Singh
Pawan Singh

By

Published : Apr 9, 2021, 11:23 AM IST

Updated : Apr 9, 2021, 11:35 AM IST

भोजपुर:मधुबनी में होली के दिन एक ही परिवार के 5 लोगों कीहत्या के मामले में सियासी घमासान लगातार जारी है. पक्ष और विपक्ष सभी लोग इस हत्याकांड में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस मामले में अब भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह भी कूद पड़े हैं.

मधुबनी हत्याकांड में भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह ने दुख जताया है. उन्होंने बिहार सरकार से अपराधियों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग भी की है. उन्होंने बताया कि वो पीड़ित परिवार से भी मिलने जाएंगे.

ये भी पढें:'...पीड़ितों से मुलाकात ना कर आलीशान बंगले में छुप जाना नीतीश की पुरानी डरपोक आदत रही है'

''पिछले दो तीन चार दिन से मन बहुत दुखी है. बिहार के मधुबनी में जो घटना घटित हुई है, उसकी निंदा करता हूं, बिहार सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाय और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाय. ताकि इस तरह की घटना दूसरे परिवार के साथ न हो पाय. इसके अलावा मेरे पास कोई शब्द ही नहीं है.'' - पवन सिंह, भोजपुरी गायक व अभिनेता

वन सिंह, भोजपुरी गायक व अभिनेता

क्या है मधुबनी हत्याकांड?
गौरतलब है कि होली के दिन महमदपुर गांव में 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. मरनेवालों में तीन सहोदर भाई और बाकी चचेरे भाई हैं. आरोप है कि आधे घंटे तक अपराधी महमदपुर गांव में तांडव मचाते रहे और पुलिस घटना के 3 घंटे बाद मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि पूरा विवाद पोखर और उसमें पल रही मछलियों पर कब्जे को लेकर है. हालांकि 6 महीने तक मामला शांत रहा, लेकिन होली से एक दिन पहले विवादित पोखर से संजय सिंह के परिवार से जुड़े लोगों ने मछली पकड़ा और फायरिंग भी की थी. बताया जाता है कि प्रवीण झा और उसके अन्य सहयोगी इस घटना को 'आन' पर ले लिया, जो होली के दिन 'रक्त चरित्र' में बदल गया.

मुख्य आरोपी प्रवीण झा और नवीन झा सहित 16 गिरफ्तार
मधुबनी हत्याकांड में अब तक 16 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. बुधवार को पुलिस ने इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी प्रवीण झा और नवीन झा सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रवीण झा, नवीन झा, चंदन झा, भोला सिंह और मुकेश साफी है.

ये भी पढ़ें:-

मधुबनी नरसंहार पर बोले मंत्री रामप्रीत पासवान,"मनुष्य का स्वभाव है कुछ न कुछ तो होगा, इसे कोई नहीं बंद कर सकता"

मधुबनी नरसंहार पर बोले मंत्री रामप्रीत पासवान,"मनुष्य का स्वभाव है कुछ न कुछ तो होगा, इसे कोई नहीं बंद कर सकता"

मधुबनी गोलीकांड मामलाः बेनीपट्टी SHO पर गिरी गाज, SP ने किया सस्पेंड

मधुबनी : मोहम्मदपुर गोलीकांड के आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरु

Last Updated : Apr 9, 2021, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details