भोजपुर:कोरोना महामारी का भय भले ही लोगों की जहन से निकल गया हो. लेकिन बिहार के इकलौते मानसिक आरोग्यशाला कोइलवर में अभी भी चिकित्सक कोरोना को लेकर सतर्क हैं. यहां इलाज कराने आए लोगों को मेन गेट से अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. ताकि वो ओपीडी में जाकर डॉक्टर से मिलकर अपनी परेशानियां बता सकें.
घंटों करना पड़ता है इंतजार
इलाज कराने आए मरीज के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में प्रवेश नहीं मिल रहा है. रोगी को अस्पताल के बाहर घंटों खड़ा रहना पड़ रहा है. अपनी बारी आने के बाद कागज पर समस्या लेकर अस्पताल के गार्ड को देना होता है. गार्ड कागज लेकर डॉक्टर को देता है. कागज पर लिखी समस्या के आधार पर डॉक्टर दवा लिखते हैं.