भोजपुरःकोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप ने सभी की समस्या बढ़ा दी है. कोइलवर में स्थित मानसिक आरोग्यशाला में इलाज कराने आ रहे मरीजों और उनके परिजनों को भी कई तरह की परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है.
मरीज से नहीं मिलते डॉक्टर
मरीज के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में प्रवेश नहीं मिल रहा है. रोगी की बारी के इंतजार में अस्पताल के बाहर घंटों धूप में खड़ा रहना पड़ता है. बारी आने के बाद भी डॉक्टर मरीज को देख नहीं रहे हैं. कागज पर समस्या लिखकर अस्पताल के गार्ड को देना होता है. गार्ड वह कागज लेकर डॉक्टर को देता है. कागज पर लिखी समस्या के आधार पर डॉक्टर दवा लिखते हैं. लोगों ने बताया कि लिखी गई दवा अस्पताल में नहीं मिलती है. किसी खास दुकान से दवा खरीदने की सलाह दी जाती है.