बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरा-सासाराम पैसेंजर बेपटरी होने से अन्य ट्रेनों के यात्री घंटो से परेशान

घटना के कारणों के सम्बंध में कोई भी रेलवे के पदाधिकारी विशेष रूप से बताने को तैयार नहीं है. लेकिन एक बात तो स्पष्ट है कि आज एक चूक से कई जानें जा सकती थीं.

यात्री

By

Published : Jun 14, 2019, 1:05 PM IST

Updated : Jun 15, 2019, 10:30 AM IST

आराःअहले सुबह आरा स्टेशन पर आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन के पटरी से उरते की घटना के बाद प्लेटफार्म पर यात्रियों की परेशानी अब तक बनी हुई. ट्रेन के परिचलन में देरी के कारण मुसाफिर बैठे-बैठे थक चुके हैं. लेकिन लाइन पर काम अब तक खत्म नहीं हुआ है. आलम ये है कि दोबारा सेवा बहाल होने के इंतजार में ट्रेन रुकी हुई है और लोग बेहाल हैं.

काम में लगे कर्मचारी

लापरवाही से जा सकती थी कई जानें
वहीं, घटनास्थल पर अब तक किसी बड़े अधिकारी के नहीं पहुंचने से मामले की जांच शुरू नहीं हो सकी है. कर्मचारी किसी बड़े अधिकारी के इंतजार में हैं. इस घटना के कारणों के सम्बंध में कोई भी रेलवे के पदाधिकारी विशेष रूप से बताने को तैयार नहीं है. लेकिन एक बात तो स्पष्ट है कि आज एक चूक से कई जानें जा सकती थीं.

जानकारी देते रेलवे के अधिकारी

फिलहाल मामले पर अधिकारी खामोश
फिलहाल पदाधिकारी इसे जांच की बात कह कर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि की ऐसा कहा जा रहा कि बिना सिंगनल के ही ड्राईवर ने ट्रेन खोल दी थी. अब तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि गलती किसकी है. मालूम हो कि दानापुर रेलखंड पर अहले सुबह आरा स्टेशन पर आरा-सासाराम पैसेंजर के ट्रेन पटरी से उतर गई थी. जिसकी मरम्मत का काम अब तक चल रहा है. सेवा बहाल होने में काफी समय लग रहा है. जिससे यात्री घण्टों से परेशान बैठे हैं.

Last Updated : Jun 15, 2019, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details