आराः दानापुर रेल मंडल के आरा रेलवे स्टेशन के पास अहले सुबह आरा से सासाराम जानेवाली पैसेंजर ट्रेन डिरेल हो गई. जैसे ही ट्रेन स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 से आगे बढ़ी ट्रेन का इंजन और उसके पीछे की एक बोगी पटरी से उतर गई. हालांकि इसमें कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ.
पटरी से उतरी आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन, यात्रियों में अफरा-तफरी - बिहार में ट्रेन दुर्घटना
अहले सुबह आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इंजन समेत दो बोगियाों के पटरी से उतरने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.
ड्राईवर की लापरवाही
बताया जा रहा है ये हादसा ड्राईवर की लापरवाही से हुई है. ड्राईवर ने लाल सिग्नल होने के बावजूद ट्रेन को आगे बढ़ा दिया, जिससे ट्रेन डिरेल हो गई. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना की सूचना दानापुर मंडल को दी गई और राहत कार्य शुरू कर दिया गया.
ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
घटना के बाद कुछ देर के लिए ट्रेन के यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. डिरेल होने की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के कर्मचारी पहुंचे और ट्रेन के इंजन और बोगी को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हुई. रेल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को पटरी पर लाया. आपको बता दें कि इस हादसे से दोनों लाइन आरा-सासाराम और हावड़ा-दिल्ली लाइन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है.