भागलपुर: परबत्ता थाना अध्यक्ष रामचन्द्र यादव की बेटी अन्नू भारती ने 64वीं बीपीएससी (BPSC Exam) की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. वह राजस्व पदाधिकारी (Revenue Officer) पद के लिए चुनी गईं हैं. इसके पहले अन्नू लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर के रूप में पूर्णिया में कार्यरत थी.
ये भी पढ़ें :मधुबनीः BPSC की परीक्षा में बेनीपट्टी की प्रज्ञा को मिला 1021वां रैंक
अन्नू ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता को दिया
अन्नू ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. अन्नू का कहना है कि वो काफी खुश हैं कि उसकी मेहनत सफल हुई. बता दें कि अन्नू ने जॉब करते हुए बीपीएससी की परिक्षा की तैयारी की और सफल हुई. वो लेबर इंफोर्समेंट ऑफिसर के रूप में पूर्णिया में कार्यरत थी.
64 वीं बीपीएससी की परीक्षा में सफल रही अन्नू भारती बेटी की सफलता पर गर्व है
बेटी की सफलता से पिता काफी खुश हैं. उनका कहना है कि उनको उनकी बेटी पर गर्व है. इस खुशी के मौके पर उन्होंने मिठाइयां भी बांटी. उन्होंने बताया कि अन्नू बचपन से ही मेधावी थी. पढ़ने-लिखने में वह सदा अव्वल रही है. अन्नू की सफलता पर पुलिस पदाधिकारियों के अलावा अन्य लोगों ने भी उन्हें बधाई दी.