भोजपुर:जाप प्रमुख पप्पू यादव ने भोजपुर के गड़हनी के भेड़री गांव का दौरा किया. इस दौरान कार्यकर्तां ने उनका स्वागत किया. यहां पहुंचकर उन्होंने कुछ दिनों पहले मारे गए राजद नेता रवि यादव के परिजनों से मुलाकात की. पप्पू यादव ने परिजनों को हत्यारों के जल्द पकड़े जाने का आश्वासन दिया.
मृतक के परिजनों से मिले पप्पू यादव
बीते एक महीने पहले राजद नेता रवि यादव की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. मामले में भोजपुर पुलिस को अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया और और न ही किसी की गिरफ्तारी हो सकी है. इस बीच मृतक के परिजनों से मिलने पप्पू यादव पहुंचे और परिजनों को जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.