बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: मृतक RJD नेता के परिजनों से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, कार्रवाई का दिया आश्वासन - भोजपुर में राजद नेता की गोली मारकर हत्या

जाप प्रमुख पप्पू यादव ने आरा के भेडरी गांव पहुंचकर मृत राजद नेता के परिजनों से मिले और आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की जायेगी.

परिजनों से मिले पप्पू यादव
परिजनों से मिले पप्पू यादव

By

Published : Jan 26, 2021, 7:56 PM IST

भोजपुर:जाप प्रमुख पप्पू यादव ने भोजपुर के गड़हनी के भेड़री गांव का दौरा किया. इस दौरान कार्यकर्तां ने उनका स्वागत किया. यहां पहुंचकर उन्होंने कुछ दिनों पहले मारे गए राजद नेता रवि यादव के परिजनों से मुलाकात की. पप्पू यादव ने परिजनों को हत्यारों के जल्द पकड़े जाने का आश्वासन दिया.

मृतक के परिजनों से मिले पप्पू यादव
बीते एक महीने पहले राजद नेता रवि यादव की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. मामले में भोजपुर पुलिस को अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया और और न ही किसी की गिरफ्तारी हो सकी है. इस बीच मृतक के परिजनों से मिलने पप्पू यादव पहुंचे और परिजनों को जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.

परिजनों से मिले पप्पू यादव

ये भी पढ़ें-बहू ने सास की हत्या कर खुद को लगाई आग, आरोपी बहू पीएमसीएच में भर्ती

सरकार पर साधा निशाना
वहीं, इस मौके पर परिजनों से मिलने के बाद पप्पू यादव ने मीडिया से कहा कि बिहार में जंगलराज पार्ट-2 शुरू हो चुका है. बिहार सरकार अपराध पर लगाम लगाने में असफल साबित हो रही है. इस दौरान जाप संरक्षक के साथ पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details