भोजपुरः जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत असनी के पास एक अखबार हॉकर दिलीप सिंह ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दैनिक जागरण पेपर के थे हॉकर
जानकारी के मुताबिक आयर थाना क्षेत्र के आयर निवासी रामेश्वर सिंह का बेटा दिलीप सिंह सुबह अखबार लेकर आरा से असनी पहुंचा ही था, तभी एक अनियंत्रित ट्रक आई और उसे पीछे से कुचलते हुए फरार हो गई. अखबार हॉकर दिलीप सिंह दैनिक जागरण का पेपर सेल करता था .