बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय की तर्ज पर आरा में फायरिंग, चंद कदम की दूरी से निकलने वाली थी शोभा यात्रा - Crime in Bhojpur

भोजपुर में गोलीबारी की घटना (Firing in Bhojpur) सामने आई है. बेगूसराय की तर्ज पर आरा में हथियार बंद बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग की है. जहां इस घटना के बाद से आसपास के इलाके के लोगों में भय का माहौल कायम हो गया है.

भोजपुर में गोलीबारी से दहशत
भोजपुर में गोलीबारी से दहशत

By

Published : Sep 25, 2022, 2:02 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 11:07 PM IST

भोजपुर: बिहार के बेगूसराय की तर्ज पर आरा में हथियार बंद बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग की है (Panic Due to Firing in Bhojpur). जहां इस घटना के बाद से आसपास के इलाके के लोगों में भय का माहौल कायम हो गया है. फायरिंग की वारदात नगर थाना क्षेत्र के अदालत गंज मोड़ के समीप की है. वहीं इस पूरी घटनाक्रम की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस अपराधियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. हालांकि फायरिंग की इस घटना में किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई है.

ये भी पढ़ेंः ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला भोजपुर : 48 घंटे में 4 वारदात, महिला सहित दो की मौत

बेगूसराय की तर्ज पर आरा में फायरिंग.

वही मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर आरा सदर के एसपी हिमांशु कुमार और नगर थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया. घटना की छानबीन शुरू कर दी गयी है. स्थानीय व्यवसायी व समाजसेवी प्रेम पंकज उर्फ ललन जी की मानें तो बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने व्यवसायियों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवा में करीब 3-4 राउंड फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. जहां यह घटना घटी है वह जगह व्यवसायियों की मंडी है,और इसी जगह से शोभा यात्रा का भव्य जुलूस भी निकाला जा रहा था.

जांच करती पुलिस.

सरेराह फायरिंग की घटना को कई लोग नगर निगम चुनाव और पर्व त्योहार में माहौल खराब करने के उद्देश्य से भी जोड़कर देख रहे हैं. जबकि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो की संख्या में नकाबपोश बदमाशों द्वारा 3 राउंड फायरिंग की गई है. पुलिस जल्द ही अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तार करेगी. बहरहाल दिन के उजाले में अपराधियों का बेखौफ तांडव से आम जनता के साथ-साथ व्यवसायी वर्ग के लोग भी दहशत के साए में जी रहे हैं.

Last Updated : Sep 25, 2022, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details