भोजपुरःजिले के कोइलवर प्रखंड के सकडडी में पंचायती राज विभाग की ओर से चार साल पहले पंचायत भवन का निर्माण कराया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य गांव के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना था, लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी पंचायत भवन का ताला नहीं खुल पाया है. इससे गांव के लोग मिलने वाली पंचायती सुविधाओं से महरूम हैं.
52 सेवाएं उपलब्ध कराने की थी योजना
पंचायत भवन का निर्माण कर इसमें आरटीपीएस केंद्र की स्थापना कर 52 तरह की सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना थी. इसके खुलने से ग्रामीण जन्म और मृत्यु प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन सहित कई कार्यों को यहां से करा सकते थे. इसके साथ ही भवन में आधार निबंधन जैसी सेवाएं भी उपलब्ध कराई जानी थी. लेकिन पंचायत भवन के नहीं खुलने से गांव के लोगों को इन सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.
भवन की हालत दयनीय
स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व मुखिया ने गांव से तीन किलोमीटर दूर पंचायत भवन का निर्माण कराया था. इसमें लगभग 78 लाख रुपये से ज्यादा का खर्च आया था. बावजूद इसके यहां अभी तक कोई कार्य नहीं शुरू हो पाया और ना ही को सुविधा मिली है. लोगों ने बताया कि भवन के चारों तरफ पेड़-पौधे उग गए हैं. वहीं, यहां आने के लिए कोई पक्की सड़क भी नहीं है. इसके अलावा थोड़ी सी बारिश के बाद भवन पानी से घिर जाता है. ऐसे में यहां आना बहुत मुश्किल है.
ढूंढना होगा विकल्प
सकडडी पंचायत की मुखिया श्वेता सिंह ने बताया कि गांव से तीन किलोमीटर दूर पंचायत भवन है. गड्ढे में और गांव से दूर भवन का निर्माण कर सरकार का पैसा बर्बाद किया गया है. जिस कारण जिला प्रशासन को कोई नया विकल्प ढूंढना होगा. जिससे पंचायत के लोगों को आरटीपीएस सम्बन्धित सभी योजनाओं का लाभ पंचायत भवन में मिल सके.