भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले (Crime in Bhojpur) में पैक्स अध्यक्ष के पुत्र की संदेहास्पद स्थिति में मौतहो गई. मृतक 21 वर्षीय अभिमन्यु कुमार गुलजारपुर गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष का पुत्र था. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में कराया गया. डाक्टर ने बिसरा प्रिर्जव कर दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें-फरार मुखिया ने अधिकारी के सामने किया नॉमिनेशन, पुलिस को नहीं लगी खबर
दरअसल, जिले के सहार थाना क्षेत्र के गुलजारपुर गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष के पुत्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतक 21 वर्षीय अभिमन्यु कुमार गुलजारपुर गांव निवासी पैक्स अध्यक्ष का पुत्र बताया जा रहा है. पिता सह पैक्स अध्यक्ष अनिल राय ने बताया कि गांव का ही एक युवक शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे घर पर आया था और बोला था कि उसकी मां की तबीयत बहुत खराब है जिसके बाद अभिमन्यु उसी लड़के का साथ चला गया.
ये भी पढ़ें-भोजपुर: पत्नी के मुखिया का चुनाव हारने की खबर सुन सदमे से पति की मौत
उन्होने बताया कि इस बीच करीब दोपहर दो बजे खैरा बाजार के ग्रामीणों ने फोन किया कि उनका पुत्र बेहोशी की हालत में पड़ा है. सूचना पाकर वो खैरा बाजार पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा लाए जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. स्वजन उसके शव को वापस गांव ले गए.
घटना की सूचना सहार थाना को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही सहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. मृतक के पिता ने पूर्व के चुनावी रंजिश को लेकर गांव के ही एक युवक पर जहर देकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.