भोजपुर: बड़हरा प्रखंड के तीन पंचायतो में पैक्सअध्यक्ष पद के लिए सोमवार को हुआ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. मतदान सुबह 6:30 से शाम 4:30 बजे तक हुआ. जिसमेंं करीब 55.89 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
तीन पंचायतों में मतदान
शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पकड़ी में 4, बखोरापुर में 3 और फरना पैक्स में 2 मतदान केंद्र बनाये थे. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रो पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. बड़हरा के पकड़ी, बखोरापुर और फरना में कुल 3628 मतदाता हैं. जिसमें 2028 मतदाताओं ने 9 पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किये.