भोजपुर: कोरोना काल के दिनों को याद कर आज भी लोगों की आंखे भर आती है. कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत से बहुत से लोगों ने अपनी जान गंवाई है. हर दिन लोगों की तड़प-तड़प कर मौत हो रही थी. हालांकि कोरोना काल के दौर से स्वास्थ्य विभाग ने बहुत बड़ा सबक सिखा और अब कोरोना की तीसरी लहर से पहले कई व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई हैं. इसी क्रम में आरा सदर अस्पताल (Oxygen Plant In Ara Sadar Hospital) और जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल (Oxygen Plant In Jagdishpur Sub-Divisional Hospital) में आक्सीजन प्लांट तो लगा दिया गया है लेकिन आपूर्ति नहीं की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:पटना: अस्पताल में प्लांट के बावजूद मरीजों को नहीं मिल रहा ऑक्सीजन, अधिकारी भी कुछ बताने से कर रहे इंकार
आरा सदर अस्पताल में बीते 7 अक्टूबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन (Oxygen Plant inaugurated In Ara Sadar Hospital) किया था. जिसे बनाने में लगभग 94 लाख रुपये की लागत लगी है. वहीं, आज उद्घाटन के पूरे दो महीने बाद भी ऑक्सीजन प्लांट शुरुआत की बाट जोह रहा है.
ये भी पढ़ें:ऑक्सीजन प्लांट तो बने लेकिन शुरू नहीं हुआ उत्पादन, तीसरी लहर से कैसे निपटेगा SKMCH?