आरा:लगातार बारिश के कारण भोजपुर में भी गंगा का जलस्तर (Water Level of Ganga) बढ़ गया है. जिस वजह से प्रशासन अलर्ट मोड पर है. हर पल स्थिति पर नजर रखी जा रही है, लेकिन बड़हरा में बेहद ही चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. जहां लोग जान जोखिम में डालकर क्षमता से अधिक लोग नाव पर सवार होकर नदी पार करते हैं.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में किसानों पर पहाड़ बनकर टूटा CYCLONE YAAS, कई एकड़ में लगी सब्जियां हुईं बर्बाद
जान जोखिम में डालकर सफर
बड़हरा प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और गंगा के बढ़ते जलस्तर के बीच नदी में ओवर लोडेड नावों का परिचालन जारी है. हालांकि प्रशासन ने इसे रोकने को लेकर कड़ी चेतावनी भी दी है. लेकिन महुली स्थित गंगा नदी घाट पर मौजूद नाविक चंद पैसे की लालच में खतरा लेने से बाज नहीं आ रहे हैं.
क्षमता से अधिक सवारी
यहां पर मनमाने तरीके से नाव पर क्षमता से अधिक लोगों को बैठा कर नदी के इस पार से उस पार ले जा रहे हैं. लोग भी मजबूर होते हैं, क्योंकि इनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं है. नाव भी इतनी सीमति संख्या में है कि अगर खाली नाव का इंतजार करेंगे तो काफी वक्त निकल जाएगा. ऐसे में कोई रिस्क लेना नहीं चाहता.
साइकिल-बाइक की भी ढुलाई
नाव पर क्षमता से अधिक लोग तो बिठाया ही जाता है. साथ-साथ साइकिल और कई सारी मोटर साइकिल भी नाव पर लोड कर दिया जाता है. जिस वजह से नाव पर भार काफी अधिक बढ़ जाता है. जबतक नाव नदी के उस पार नहीं पहुंच जाती सवारी की जान सांसत में रहती है.