बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय चयन परिषद ने आयोजित की सिपाही भर्ती परीक्षा, 2 लाख परीक्षार्थी हुए शामिल - aara news

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण सिपाही भर्ती परीक्षा के संचालन के  लिए 21 दंडाधिकारी, 21 पुलिस अधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति की है.

sepoy recruitment exam
sepoy recruitment exam

By

Published : Jan 12, 2020, 5:07 PM IST

आरा:केंद्रीय चयन परिषद बिहार की ओर से सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई. रविवार को भोजपुर के कुल 12 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा ली जा रही है. शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा चल रही है. इस परीक्षा में कुल 2 लाख 5 हजार 200 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं.

21 दंडाधिकारी, 21 पुलिस अधिकारी नियुक्त
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा के संचालन के लिए 21 दंडाधिकारी, 21 पुलिस अधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति की है. भोजपुर में हित नारायण क्षत्रिय उच्च विद्यालय, एसएन मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हर प्रसाद दास जैन स्कूल, जैसे कई जगहों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
प्रश्न रहे आसानपरीक्षार्थियों ने बताया कि सभी प्रश्न आसान रहे. हल करने में ज्यादा कठिनाई नहीं हुई. हालांकि लता मंगेशकर के पिता का नाम पूछा गया था. उस सवाल ने परीक्षार्थियों को उलझा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details