बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर : हादसे के बाद लोगों का फूटा गुस्सा,टायर जलाकर आरा-सासाराम मुख्य मार्ग किया जाम

वर्षों से जर्जर सड़क और इसकी वजह से हो रही दुर्घटनाओं के खिलाफ आज लोगों ने न सिर्फ सड़क जाम किया बल्कि सड़क पर टायर जलाकर जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी किया. जिस वजह से दूर दूर तक लंबी छोटी बड़ी गाड़ियों की कतार सी लग गयी.

सड़क पर किया विरोध

By

Published : Jul 15, 2019, 10:18 AM IST

भोजपुर:नगर थाना क्षेत्र के धोबी घटवा के पास लोगों का गुस्सा उस समय फुट पड़ा जब एक बाइक सवार उस गड्ढे में गिरकर घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे निजी क्लिनिक में इलाज कराया लेकिन तब तक लोगों का गुस्सा भड़क उठा था. लोग आक्रोशित हो गए और देखते ही देखते लोगों का हुजूम सड़क पर उतर गया और सासाराम- आरा मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर विरोध किया.

सड़क पर किया विरोध


आवागमन रहा बाधित
दरअसल, यह मार्ग आरा- सासाराम मुख्य मार्ग , आरा- मोहनिया मुख्य मार्ग और आरा -बक्सर मार्ग को जोड़ता है. इसलिए इस मार्ग के जाम होते ही इन तीनो मार्गों पर छोटी-बड़ी गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क वर्षों से जर्जर है जिस वजह से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

बड़े आंदोलन के लिए तैयार

स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई बार जिला के आला पदाधिकारियों समेत नेताओं को भी दी लेकिन किसी पदाधिकारी या जन प्रतिनिधि ने इस सड़क की सुध लेने की जहमत नही उठायी. लोगों ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर 48 घण्टे के अंदर सड़क का निर्माण शुरू नही हुआ तो एक बड़े आंदोलन के लिए हम तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details