बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्याज की कीमत में कमी आने से लोगों को राहत, बाजार में बढ़ने लगे खरीदार

सब्जी विक्रेता ने बताया कि प्याज के दामों में काफी कमी आई है. अब लोग 2 से 5 किलो तक प्याज की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं, सब्जी लेने आए एक ग्राहक ने कहा कि पहले प्याज का दाम काफी बढ़ गया था. अब इसके दामों में कमी आई है.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Jan 17, 2020, 10:55 PM IST

भोजपुरःप्याज की कीमतों में गिरावट के बाद लोगों को प्याज के आसमान छूते दामों से राहत मिली है. नवंबर महीने में प्याज के दाम जहां 150 रुपये तक चले गए थे. वहीं, लगातार गिरावट से अब प्याज 40 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है.

लोगों ने महसूस की राहत
प्याज के दाम घटने से लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं. पहले प्याज महंगा होने पर लोग 250 ग्राम प्याज खरीदते थे. इस संबंध में सब्जी विक्रेता ने बताया कि प्याज के दामों में काफी कमी आई है. अब लोग 2 से 5 किलो तक प्याज की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं, सब्जी लेने आए एक ग्राहक ने कहा कि पहले प्याज का दाम काफी बढ़ गया था. अब इसके दामों में कमी आई है. अब हम पर्याप्त मात्रा में प्याज की खरीदारी कर रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

बाजार में आई प्याज की नई फसल
बता दें कि महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में बाढ़ आने की वजह से प्याज की कीमतों में काफी बढ़ोत्तरी हुई थी. इसके बाद से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, बाजार में प्याज की नई फसल आने से प्याज के दामों में गिरावट आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details