बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में पेड़ गिरने से एक छात्र की मौत, चार घायल - arrah

स्थानीय लोगों ने बताया कि रोज की तरह आज भी सूरज शाम में क्रिकेट खेलने रमना मैदान गया था. तभी यूकिलिप्टस का एक पेड़ अचानक गिर गया.

घटना की जानकारी देते परिजन

By

Published : Mar 31, 2019, 11:54 PM IST

भोजपुर:नगर थाना क्षेत्र के रमना मैदान में पेड़ गिरने से एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि चार अन्य घायल हो गए.मृतक की पहचान एमपी बाग,वार्ड नम्बर 10 के निवासी विनोद प्रसाद के 14 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि रोज की तरह आज भी सूरज शाम में क्रिकेट खेलने रमना मैदान गया था.तभी यूकिलिप्टस का एक पेड़ अचानक गिर गया. जिसकीचपेट में पांच छात्र आ गए.जिसमें सूरज की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.जबकि चार अन्य छात्र बुरी तरह घायल हो गए.

अस्पताल में जुटी भीड़

मृतक सूरज टाउन स्कूल का मैट्रिक का छात्र था और कल उसका रिजल्ट आने वाला था।जबकि उसके पिता कचहरी मुख्य गेट पर ठेले पर चाय की दुकान चलाते थे. वहींघायलों की स्थिति फिलहाल गम्भीर बताई जा रही है. वहीं वार्ड सदस्य के पुत्र ने बताया कि मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ के तहत अंचलाधिकारी के द्वारा 20000 का पारिवारिक लाभ दिया गया है.जबकि आपदा के तहत 4 लाख की राशि देने का आश्वासन दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details