बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: बकरी चराने के विवाद में चली गोली, जख्मी युवक को आरा सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती - एक व्यक्ति घायल

भोजपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Bhojpur) है. ताजा घटना में बकरी चराने के विवाद में गोलीबारी में एक शख्स घायल हो गया. फायरिंग में गंभीर रुप से घायल को आरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

बकरी चराने के विवाद में गोली मार किया जख्मी
बकरी चराने के विवाद में गोली मार किया जख्मी

By

Published : Dec 28, 2022, 10:58 PM IST

भोजपुर:बिहार के भोजपुर में बकरी चराने के विवाद में एक व्यक्ति घायल हो(firing in Bhojpur) गया.जिले में आज शाम खेत मे बकरी चराने के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प और गोलीबारी में एक शख्स गोली लगने से घायल हो गया. गोलीबारी में अन्य चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना जगदीशपुर के बांसवरिया टोला गांव की है. घायल का नाम बांसवरिया टोला निवासी स्व. जयनाथ शर्मा का 42 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार शर्मा बताया जा रहा है. जिसके कंधे में गोली लगी है. फिलहाल उसका आरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें-नालंदा में किशोर को बदमाशों ने बेरहमी से पीटा, गंभीर सदर अस्पताल में इलाजरत, VIDEO

बकरी चराने के विवाद में चली गोली :मिली जानकारी के मुताबिक, बांसवरिया टोला निवासी मुकेश यादव के खेत मे उसी गांव के गौरी यादव की बकरी चली गयी थी. बकरी को खेत चरता देख मुकेश ने बकरी को भगा दिया. इसी बात को लेकर बकरी का मालिक गौरी यादाव और उसका बेटा बूचन यादव ने मुकेश यादाव और उसके घरवालों के साथ विवाद शुरू कर दिया. देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रुप ले लिया और एक पक्ष के लोग गौरी और बूचन यादव ने लाठी-डंडों से मुकेश और दिनेश यादव की पिटाई कर दी. जिसमे दोनों जख्मी हो गए.

फायरिंग में एक युवक घायल :मारपीट की घटना के बाद जख्मियों की तरफ से कुछ ग्रामीण आरोपी गौरी यादाव को समझाने मौके पर पहुंचे जिसके बाद गौरी और बूचन यादव ने गोलियां चलानी शुरू कर दी. मामले में बीचबचाव के लिए पहुंचे अनुज शर्मा को कंधे में गोली लग गई. गोलीबारी होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. जिसका फायदा उठाते हुए गोलीबारी के आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के बाद जख्मी को ग्रामीण लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उसका इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details