भोजपुर:मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौतहो गई. मृतक की पहचान देवड़ी गांव निवासी 55 वर्षीय रामेश्वर राम के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- पटना: बिहटा में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मजदूरी करने के लिए दूसरे गांव जा रहे थे. इसी दौरान मोहनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास बधार के एक खेत में बिजली का तार गिरा हुआ था. उस तार में करंटहोने की वजह से वो उसकी चपेट में आ गए. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.