भोजपुर: बिहार के भोजपुर में तेज रफ्तार का कहर (Road Accidnet in Bhojpur) जारी है. ताजा घटना में सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई. आरा में बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार एक फेरी वाले को कुचल दिया. हादसे में उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटना आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा एसपी प्लांट के पास हुई. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रक और चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें-भोजपुर में पैदल जा रहे युवक को वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के धुसरियां नयका टोला गांव निवासी स्व. लाखा महतो के 55 वर्षीय पुत्र सुपन महतो हैं. वो पेशे से साइकिल पर घूम-घूमकर फेरी करते थे. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि वह हर रोज की तरह बुधवार की सुबह भी घर से साइकिल पर सवार होकर फेरी करने निकले थे. इसी बीच बबुरा एसपी प्लांट के पास सामने से आ रही बेलगाम ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि उनके शरीर के पूरी तरह चिथड़े उड़ गए. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है.