भोजपुरःजिले में अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया. जिसमें एक की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर अनुमंडलीय अस्पताल के पास की बतायी जा रही है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
भोजपुरः अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक सवार को रौंदा, एक की मौत - 2 people died in road accident in Bhojpur
भोजपुर में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर अनुमंडलीय अस्पताल के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया. जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
पिकअप और बाइक की टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पीलापुर गांव निवासी राधा किशुन यादव का 25 वर्षीय पुत्र कमलेश यादव है. जबकि जख्मी सनेहा गांव निवासी कन्हैया यादव का 32 वर्षीय पुत्र साहेब यादव बताया जा रहा है.
एक की मौत
बताया जा रहा है कि काम के सिलसिले में दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने दोनों को रौंद दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया जा रहा था. तभी साले ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वही हादसे के बाद मृतक की पत्नी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.