आरा: भोजपुर जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के पुराना हरिपुर खीरा बाजार के समीप एक सड़क हादसा हो गया. ट्रक की चपेट में आने से एक 65 वर्षीय रमेन्द्र सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें गंभीर हालत मे इलाज के लिए पीएचसी कोइलवर ले जाया गया है. वहीं गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.
आरा में सड़क हादसा, बाइक सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल
आरा जिले से एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. ट्रक की चपेट में आने से एक 65 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं इस घटना के बाद घायल व्यक्ति के परिजनों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ा.
सड़क हादसे में व्यक्ति घायल
जिले में कोइलवर थाना क्षेत्र के आरा-छपरा हाइवे पर पुराना हरिपुर के समीप डोरीगंज की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक सवार व्यक्ति रमेन्द्र सिंह जख्मी हो गए. परिजनों ने घायल रमेन्द्र सिंह को पीएचसी कोइलवर ले गए. अस्पताल में परिजन काफी देर तक डॉक्टर का इंतजार करते रहे और गुहार लगाते रहे, लेकिन पीएचसी में कोई उपस्थित नहीं था. वहीं काफी देर बार आरबीएस के एक डॉक्टर आजम खान आए, जिन्होंने जख्मी की स्थिति को देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
ट्रक को किया गया जब्त
परिजनों ने कहा कि जिस तरह जख्मी को ले जाया गया था, वैसे ही वापिस भेज दिया गया. घायल के पैर से काफी रक्तस्राव हो रहा था और दाहिना पैर तीन जगहों से टूट गया. वहीं ग्रामीणों ने ट्रक सहित चालक को पकड़ लिया. इसके साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है.