भोजपुर: कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के बलुआ-सलेमपुर मार्ग पर पीपरपाती गांव के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसाहो गया. हाईवा और ऑटो के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि ऑटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना में मृतक की पहचान मनीराय टोला निवासी शिव मुनि यादव के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें:भोजपुर: अनियंत्रित डंपर ने मारी ऑटो को टक्कर, दो की मौत
लोगों ने किया सड़क जाम
बता दें कि इस घटना में घायल ऑटो चालक उसी गांव का निवासी जितेन सिंह बताया जा रहा है. दुर्घटना के बाद मुआवजा को लेकर ग्रामीणों के साथ परिजनों ने बलुआ-सलेमपुर सड़क को जाम कर दिया. लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहने की वजह से सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना को दिया. जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर जाम हटवाने और आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुटी रही.
इसे भी पढ़ें:भोजपुर: कंटेनर और पिकअप वैन में टक्कर, एक घायल
परिजनों को सौंपा शव
ग्रामीण सीओ को घटनास्थल पर बुलाकर मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद सदर सीओ प्रवीण पांडे घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद लोगों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया. जिसके बाद जाम हटाया जा सका. वहीं दुर्घटना क्षतिग्रस्त हाइवा ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसके साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.