बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हथियार दिखाकर सीएसपी संचालक से एक लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र अंतर्गत गटरिया नहर पुल के समीप एक सीएसपी संचालक से अपराधियों ने 1 लाख रुपये 4 एटीएम और 1 क्रेडिट कार्ड लूट लिए और मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

etv bharat
हथियार दिखाकर सीएसपी संचालक से एक लाख की लूट.

By

Published : Jul 9, 2020, 9:51 PM IST

भोजपुर: जिले के पीरो थाना क्षेत्र के गटरिया नहर पुल के समीप गुरुवार को हथियारबंद अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से 1 लाख रुपये 4 एटीएम और 1 क्रेडिट कार्ड लूट लिए. अपराधियों ने संचालक के मोबाइल और बाइक की चाबी भी छिन लिए.

गटरिया नहर पुलिया के पास अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

जानकारी के मुताबिक अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के जोगराडीह गांव निवासी मिन्टु कुमार सिंह नगरी में बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी चलाता है. गुरुवार को वह पीरो बैंक ऑफ बड़ौदा से 51 हजार रुपये की निकासी की, जबकि उसके पास पहले से 49 हजार रुपये थे. एक बैग में रखकर मिन्टु अपने बाइक से नगरी जा रहा था. उसी दौरान गटरिया नहर पुलिया के पास अपराधियों ने ओवरटेक कर रुपयों से भरा बैग छिन लिए, बैग में चार एटीएम कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड भी था.

अपराधियों ने छिना मोबाइल फोन और बाइक की चाबी

अपराधियों के फरार होंने के पीड़ित पीरो थाना पहुंचा और इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस अपराधियों की खेाज में लगी है. इस संबंध में सीएसपी संचालक के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details