भोजपुर: भोजपुर में जगदीशपुर थाना (Jagdishpur police station in Bhojpur) क्षेत्र के पीलापुर गांव के समीप आरा-मोहनिया एनएच पर मंगलवार की सुबह बस व ऑटो की सीधी भिड़ंत ( road accident in Bhojpur) हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में ऑटो चालक की मौत (One killed in Bhojpur) हो गई. इस हादसे को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी का आलम रहा.
जानकारी के अनुसार मृतक धनगाई थाना क्षेत्र के दीघा (चकवा) गांव निवासी राम भजन राम का 30 वर्षीय पुत्र रूदल राम था. वह पेशे से ऑटो चालक था एवं एक पैर से दिव्यांग भी था. रूदल के के परिजनों ने बताया कि वह सोमवार सुबह ऑटो से जगदीशपुर थाना क्षेत्र के इसाढ़ी गांव स्थित मठिया टोला अपनी बहन शांति देवी के ससुराल गया था.
ये भी पढ़ें: शार्ट सर्किट से भोजपुर के नमकीन फैक्ट्री में लगी आग, मची अफरातफरी