भोजपुर(कोइलवर): जिले में सड़क दुर्घटना में फिर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. ताजा मामला कोइलवर थाना क्षेत्र का है. जहां, तेज गति में जा रहे अनियंतत्रितहोकर बालू लदे ट्रैक्टर के पलट जाने से एक ट्रक ड्राइवर की दब कर मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में एख शक्स घायल हो गया. जिसका इलाज कोइलवर अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें...पटना: ओवरटेक के दौरान यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल
घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल
घटना कोइलवर थाना क्षेत्र के आरा-छपरा रोड पर मानिकपुर के समीप की है. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल मच गया. घटना में मृतक ड्राइवर बिहटा थाना के पाली हॉल्ट निवासी त्रिवेणी यादव का 30 वर्षीय पुत्र बिजेन्द्र यादव बताया जाता है. वहीं, घायल ड्राइवर बिटेश्वर यादव भी पाली हॉल्ट का रहने वाला है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया है.
ये भी पढ़ें...गोपालगंजः भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
छपरा जा रहा था ट्रैक्टर
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बिजेन्द्र कुमार अपने ट्रक पर बालू लादकर कोइलवर के रास्ते छपरा की तरफ जा रहा था. सड़क जाम के कारण वह मानिकपुर के पास अपने ट्रक से नीचे उतरकर बैठा हुआ था. इसी बीच ओभरलोड बालू लदा ट्रैक्टर तेज गति से छपरा की ओर जा रहा था. अचानक मानिकपुर के पास बैठे बिजेन्द्र (ड्राइवर) के ऊपर पलट गया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस हादसे में उसका एक साथी भी घायल हो गया.