भोजपुर: आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर उदवंतनगर के उज्जैन टोला के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. सीमेंट लदे ट्रक और बाईक की सीधी टक्कर में बाईक सवार एक की मौत हो गई जबकि दूसरा शख्स बुरी तरह घायल हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चालक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जख्मी युवक को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया.
भोजपुर: ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत, गंभीर रूप से घायल शख्स PMCH रेफर - PMCH of Patna
थाना प्रभारी चंदन कुमार झा ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वही घायल बाइक सवार को सदर अस्पताल आरा में इलाज के बाद डॉक्टर ने पटना पीएमसीएच रेफर किया है.
ट्रक ने बाईक में जोरदार टक्कर मारी
घटना के बारे में बतया जा रहा है कि आयर थाना क्षेत्र के बलिगांव पंचायत के लालगंज गांव निवासी राजेश साह और गोरख साह बाइक से किराना समान की खरीदारी कर आरा से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच उदवंतनगर गांव के पास एक ट्रक ने बाईक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक चालक राजेश साह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी गोरख साह बुरी तरह जख्मी हो गया.
ट्रक को किया गया जब्त
थाना प्रभारी चंदन कुमार झा ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वही घायल बाइक सवार को सदर अस्पताल आरा में इलाज के बाद डॉक्टर ने पटना पीएमसीएच रेफर किया है. मृतक के घर वालों को घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया. थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.