बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरः बाइक की टक्कर से कारोबारी की मौत - चरपोखरी थाना

घटना के बाद स्थानीय लोग दोनों घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ला रहे थे. जहां अस्पताल लाते समय बीच रास्ते में विक्रेता बबन की मौत हो गई. जबकि घायल बाइक चालक का इलाज चल रहा है.

bike collision in Bhojpur
मूंगफली विक्रेता की मौत

By

Published : Jan 10, 2020, 11:46 PM IST

भोजपुरः जिले में चरपोखरी थाना क्षेत्र के मलौर गांव में बाइक सवार ने मूंगफली विक्रेता को टक्कर मार दी. इसमें बाइक सवार और मूंगफली विक्रेता दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे में अस्पताल ले जाते समय विक्रेता बबन साह की मौत हो गई.

अस्पताल जाते समय विक्रेता की मौत
बता दें कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ला रहे थे. जहां अस्पताल लाते समय बीच रास्ते में विक्रेता बबन की मौत हो गई. जबकि घायल बाइक चालक का इलाज चल रहा है. वहीं, विक्रेता की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देखें पूरी रिपोर्ट

बाइक चालक की हालत गंभीर
घायल बाइक चालक का नाम राहुल कुमार है वह आयर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसका इलाज कर रहे डॉक्टर शैलेश ने बताया की उसे गंभीर चोट आई है. यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सीएचसी रेफर कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details